ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिरा यात्री ; आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के नीचे जाने से बचाया

ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिरा यात्री ; आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के नीचे जाने से बचाया

ROHTAS DESK – खबर रोहतास जिला के डेहरी से है, जहां डेहरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों के सूझबूझ से एक यात्री की जान बच गई. वह यात्री ट्रेन खुलने के दौरान उसके नीचे जाने से बच गया, नहीं तो उसकी जान जानी तय थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना कल बीते दिन शुक्रवार की बताई जाती है. घटना उस समय हुई जब पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान रामानंद नोनिया नामक एक यात्री ट्रेन से गिरने लगा. जिसे देखकर आरपीएफ के जवानों ने दौड़कर चलती ट्रेन के अंदर जाने से यात्री को खींचकर बाहर निकाल लिया.

उस दौरान उस यात्री को हल्की-फुल्की चोटें भी आई, लेकिन उसकी जान बच गई. आरपीएफ के एएसआई सरोज कुमार तथा सिपाही कमल राज ने किसी तरह खींचकर बुजुर्ग यात्री को ट्रेन के अंदर जाने से रोक लिया. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. आरपीएफ के सूझबूझ से एक यात्री की जान बच गई. बाद में यात्री रामानंद नोनिया को उसके पुत्र के साथ घर भेज दिया गया. उनकी जान बचाए जाने के लिए यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को धन्यवाद दिया.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़