MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों की सेवा के लिए लगाए गए सेवा शिविर में से पुलिस द्वारा डीजे जब्त किए जाने के बाद सेवा शिविर के सदस्य उग्र हो गए और सड़क जामकर घंटो बवाल काटा. सेवा दल के सदस्यों का आरोप था कि पुलिस के द्वारा मौखिक आश्वासन के बाद उन लोगों ने साउंड सिस्टम लगवाया था. उसके बाद भी पुलिस बल ने आकर सभी साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया. वहीं कुछ सेवा दल वाले खुद से ही साउंड सिस्टम खोलकर ले जाते दिखे. पूरे मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी का कहना है पूर्व में ही डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बावजूद जिस भी शिविर में डीजे लगाया हुआ था उसे हटाने के लिए कहा गया है. अगर नहीं हटाते हैं तो शिविर संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
आपको बता दे की पूर्व में ही सभी सेवा दल के सदस्यों और सशक्त स्थाई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सावन माह में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. इसके बावजूद सेवादल के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में साउंड सिस्टम के उपयोग की मांग कर रहे थे. दूसरी सोमवारी पर पुलिस टीम के द्वारा कांवरिया पथ पर लगाए गए शिविर की जांच की गई और जिस भी शिविर में डीजे लगा हुआ था उसे जब्त कर लिया गया. जिसके बाद सेवा दल के सदस्यों ने बवाल करना शुरू कर दिया. सेवा दल के सदस्यों का कहना है कि अगर हमें डीजे बजाने का परमिशन नहीं मिलता है तो हम लोग सेवा का बहिष्कार करेंगे.