चोरी का आभूषण खरीदने वाले सोनार सहित 06 शातिर चोर गिरफ्तार ; चोरी का आभूषण बरामद

चोरी का आभूषण खरीदने वाले सोनार सहित 06 शातिर चोर गिरफ्तार ; चोरी का आभूषण बरामद

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला अंतर्गत भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे लगातार गृहभेदन / चोरी की घटनाओं का सफल उद्भेदन करने हुए पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का आभूषण भी बरामद किया गया है. उनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र के छह चोरी की घटनाओं को का उद्वेदन किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया था.

जिनके द्वारा तकनिकी अनुसंधान करते हुए बीते दिन गड़खा थाना अंतर्गत पकवा इनार के पास अवतार नगर थाना के अंतर्गत ग्राम- रामगढ़वा में एक ही रात तीन घरों में गृहभेदन कर लौट रहे सभी शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. इस प्रकार लगातार हो रहे गृहभेदन / चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए पकडाये अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पूर्व के कांडों में चोरी किये गये आभूषणों एवं रुपयों की बरामदगी भिन्न-भिन्न जगहों से की गयी. चोरी कर बेचे गये आभूषणों को भी ज्वेलरी दूकान से बरामद किया गया.

इस प्रकार टीम के द्वारा गृहभेदन / चोरी के 06 कांडों का सफल उद्देदन किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत टरवा मगरपाल गांव निवासी राजा कुमार, कुंदन कुमार, मगरपाल नूरन गांव निवासी मां भवानी ज्वेलर्स के मालिक भोला साह एवं उनका पुत्र सोनू कुमार साह तथा सोनपुर थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव निवासी रंजीत कुमार उर्फ़ भीम महतो व अशोक महतो शामिल हैं. जिनके खिलाफ गड़खा, अवतार नगर एवं मुफस्सिल थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उनके पास से बरामद आभूषण की सूची

मंगलसूत्र सोने जैसा – 01 पीस, चांदी का सिक्का – 06 पीस, कंगन सोने जैसा-04 पीस, अंगूठी सोने जैसा- 04 पीस, लाल मोतियों में पिरोया हुआ मंगलसूत्र सोने जैसा- 01 पीस, झुमका सोने जैसा- 04 पीस, नथिया सोने जैसा-01 पीस, मंगटीका सोने जैसा – 01 पीस, हरे रंग के मोतियों में पीरोया हुआ जिउतिया सोने जैसा- 01 पीस, लाल रंग के मोतियों में पिरोया हुआ ढोलना सोने जैसा- 01 पीस, पायल चांदी जैसा 22 जोड़ा, बाला चांदी जैसा- 01 जोड़ा, पंजा चांदी जैसा- 01 जोड़ा, कमरधनी चांदी जैसा 01 जोड़ा, बिछिया चांदी जैसा- 01 जोड़ा, कमरधनी चांदी जैसा- 01 पीस, सिकड़ी चांदी जैसा- 02 पीस, नगद रूपया 30,400/- गुल्लक में सिक्का- 672/-, मोबाइल- 03 पीस.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़