डीएम की पहल पर सारण पुस्तकालय का सीएसआर के तहत एसबीआई ने किया विकसित ; प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र/छात्राओं के अध्ययन के लिये यहां उपलब्ध होंगी पुस्तकें एवं अन्य सुविधाएं

डीएम की पहल पर सारण पुस्तकालय का सीएसआर के तहत एसबीआई ने किया विकसित ; प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र/छात्राओं के अध्ययन के लिये यहां उपलब्ध होंगी पुस्तकें एवं अन्य सुविधाएं

CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से छपरा में पूर्व से निर्मित भवन में सारण पुस्तकालय की स्थापना की गई है. यह पुस्तकालय भवन छपरा के एलआईसी भवन के सामने स्थित है. इस पुस्तकालय को सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विकसित किया गया है. इस पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये सभी तरह की आवश्यक पुस्तकें, अखबार, मैगजीन आदि उपलब्ध रहेंगी. कोई भी छात्र/छात्रा यहां बैठकर अध्ययन कर सकते हैं.

 

यहां पर पेयजल हेतु आरओ की सुविधा सहित शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. जिलाधिकारी श्री समीर ने आज इस पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्री समीर ने कहा कि जिला में डीएम के रूप में पदस्थापित होने के उपरांत कुछ समाज सेवियों एवं छात्रों द्वारा एक ऐसे पुस्तकालय की आवश्यकता बताई गई, जिसमें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं के अध्ययन हेतु विशेष व्यवस्था हो. प्राप्त जानकारी के आधार पर इस भवन में पुस्तकालय को विकसित करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से इस पुस्तकालय को विकसित किया गया है.

उन्होंने कहा कि यहां इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंक पीओ, यूपीएससी, बीपीएससी एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये आवश्यक पुस्तकें, मैगज़ीन एवं समाचार पत्र आदि उपलब्ध कराया जा रहा है. इस पुस्तकालय को दैनिक आवश्यकताओं के लिये वित्तीय रूप से स्वाबलंबी बनाने हेतु व्यवहारिक शुल्क लेने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने आशा जताई कि यह पुस्तकालय जिला के युवाओं को उनके लक्ष्य की पूर्त्ति में मददगार सिद्ध होगा.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़