GOPALGANJ /SARAN DESK – गोपालगंज पुलिस ने सारण में छापेमारी कर दो साईबर अपराधियो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साईबर अपराधियों की पहचान सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के पुद्दरी बाजार गांव निवासी सुनील कुमार और रोहित कुमार बताए गये हैं. पुलिस ने उनके पास से साइबर फ्रॉड का 34 हजार 500 रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड और चेकबुक बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि दोनों साइबर अपराधियों पर पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज है.
पुलिस उनकी पहचान के बाद गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी. इसी क्रम में उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को छपरा भेजा गया था, जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों की गिरफ्तारी हुई है. उनके खिलाफ साइबर फ्रॉड के कई मामले दर्ज है. गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद उनके गिरोह का भंडाफोड़ होगा कि वह किस प्रकार साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है. जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.