CHHAPRA DESK – सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा गांव स्थित बगान में एक किशोर की हत्या जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किशोर का शव चांदपुरा गांव के समीप लीची के बगीचे से बरामद किया गया है. किशोर का शव पेड़ से लटकते हुए पाया गया है. मृत किशोर की पहचान सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर मकेर डीही गांव निवासी त्रिलोकी शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शर्मा रूप में की गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोनू अपने नौनिहाल भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव आया था. बताया जा रहा है कि वह युवक प्रायः अपने नौनिहाल आया करता था, जहां उसका गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था. जिसको लेकर पूर्व में विवाद के बाद मारपीट की स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ था.
जिसके बाद वह अपने घर मकेर चला गया था. उस समय पंचायती कर दोनों पक्षों को बैठाकर मामला सुलझा दिया गया था. जिसके बाद बीते दिन वह दिन में 10:00 बजे अपने घर से ननिहाल चैनपुरा आया था. शाम होते-होते वह गांव से अचानक गायब हो गया. बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ युवकों के द्वारा उसे उठा लिया गया. जिसकी सूचना उनके मामा को मिली तो उन्होंने तुरंत थाने को फोन किया. सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और जांच पड़ताल की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं उसकी मां ने इसकी लिखित सूचना थाने को दी, लेकिन पुलिस उसे खोजती रह गई.
वहीं आज सुबह किशोर का शव लीची की बगीचे में होने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार वालों का कहना है कि अगर पुलिस रात में प्रयास करती तो युवक की जान बच सकती थी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
जांच के लिए मौके पर पहुंची एफएसएल टीम
किशोर की हत्या है या आत्महत्या, यह तो फिलहाल जांच का विषय है. लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. वही आरोप प्रत्यारोप के बाद भेल्दी खाना अध्यक्ष के द्वारा एफ एस एल की टीम को बुलाया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एफ एस एल की टीम ने घटनास्थल से नमूनों को संग्रहित किया है. अब सभी की निगाहें एफ एस एल की जांच रिपोर्ट और शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है. जिससे पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा. वहीं पुलिस में करीब 4-5 लोगों को हिरासत में भी ले रखा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.