CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भगवान बाजार चौक के समीप मामूली विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी में एक युवक को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिससे पटना में उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. मृतक की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत कुली मंदिर के समीप मछरहट्टा मोहल्ला निवासी वीरेंद्र प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि सन्नी साइकिल से जा रहा था, उसी बीच शिव बाजार मोहल्ला निवासी गोलू के पैर पर साइकिल चढ़ गया.
जिसके बाद दोनों के बीच बहस और विवाद हुआ था और मामला शांत हो गया, लेकिन गोलू अपने घर और मोहल्ले वाले को सूचना देकर कुछ लोगों को बुला लिया और उन लोगों ने सनी को घेर कर उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके शरीर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद वह लोग फरार हो गए और लहूलुहान स्थिति में सन्नी को परिवार वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. जहां पीएमसीएच में उपचार के दौरान उसकी आज सुबह मौत हुई है. वही उसके मौत की सूचना के बाद घर परिवार में मातम पसरा हुआ है.
इस मामले में मृतक के पिता ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर उसके पुत्र सन्नी को शिव बाजार मोहल्ला निवासी चंदन एवं गोलू के द्वारा अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था, जिसकी मौत पीएमसीएच में हुई है. फिलहाल पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है. वही इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि बीती रात्रि साइकिल से धक्का लगने को विवाद को लेकर गोलू और सन्नी के बीच विवाद के बाद झगड़ा हुआ था जिसके बाद गोलू के द्वारा मोहल्लेवासियों और घर वालों को बुलाकर सन्नी के ऊपर चाकू से हमला किया गया था. गंभीर स्थिति में सन्नी को पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.