मद्य निषेध विभाग ने दो लग्जरी कार से देसी विदेशी शराब किया बरामद

मद्य निषेध विभाग ने दो लग्जरी कार से देसी विदेशी शराब किया बरामद

CHHAPRA DESK – सारण मद्यनिषेध विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने जिले के छपरा-रेवा मार्ग पर गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलोनी बाजार के समीप वेगन आर कार को रोककर तलाशी ली तो कार से 252 ली० चुलाई शराब बरामद किया गया. उस दौरान एक अभियुका जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोईंया गांव निवासी पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से कुल 252 ली० चुलाई शराब बरामद किया गया. छापेमारी दल में मद्यनिषेध विभाग से बैजु कुमार, पप्पू कुमार, तन्नु कुमारी के साथ सिपाही एवं गृहरक्षक बल शामिल थे.

वहीं दूसरी ओर मद्यनिषेध विभाग को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुशार उत्पाद थाना मशरक के द्वारा चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. तभी सिवान की तरफ से मारुति सुजुकी कार आती दिखी तो चालक को रुकने का इशारा किया. वहीं उत्पाद दल को देखकर चालक कार छोड़कर भाग निकला. जिसके बाद जब उक्त कार की तलाशी ली गई तो कार के पिछले डिक्की में रखे 384 पीस टेट्रा पैक, जिसकी कुल मात्रा 69.12 लीटर है बरामद किया गया. जिसके बाद उक्त वाहन के स्वामी का और उसकी अभियुक्ति की जांच की जा रही है.

वहीं इस शराब परिवहन गिरोह में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इस बात की जानकारी देते हुए मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव कुमार झा ने इस संबंध में बताया कि शराब के इस धंधे में लिप्त सभी अभियुक्तों की निश्चित तौर पर गिरफ्तारी की जाएगी. इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, मंजीत साव, सहायक अवर निरीक्षक सियाराम साह, अनिल साह, कीर्ति सिंह और अमरजीत कुमार के साथ अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़