सिवान के किशोर की गोपालगंज में गोली मारकर हत्या ; रेफर ले जाने के दौरान हुई मौत

सिवान के किशोर की गोपालगंज में गोली मारकर हत्या ; रेफर ले जाने के दौरान हुई मौत

GOPALGANJ / SIWAN DESK – गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत पिठौरी गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उसके सीने में मारी गई थी. वही गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेज दिया.मृतक की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छोटका रोहड़ा गांव निवासी राजेश यादव के 17 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव उर्फ वीरप्पन यादव के रूप में की गई.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने चचेरे भाई अनमोल के साथ बाइक पर अपने फूफा परमात्मा यादव के घर जा रहा था. इस बीच वह जैसे ही हरपुर और पिठौरी गांव के बीच पहुंचा, एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने वीरप्पन को रोककर उसके सीने में गोली मारी और फरार हो गए. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही थावे थाना प्रभारी धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस हत्या मामले में उनके द्वारा एस आई टी का गठन किया गया है. अपराधियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़