CHHAPRA DESK – सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आज अनियंत्रित वाहन ने महिला समेत दो लोगों को रौंद दिया, जिसके कारण अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-722 पर राजा चौक के समीप की है. जहां अनियंत्रित टेंपो ने बाइक सवार सहित सड़क किनारे खड़ी महिला को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हुई है. मृत महिला की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जुपुर गांव निवासी नारायण राय की 65 वर्षीय पत्नी जलेबी देवी के रूप में की गई है.
मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मुसेहरी गांव निवासी शंकर महतो के 25 वर्षीय पुत्र जोरीलाल महतो के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में मातम पसर गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
मृत जोरीलाल महतो के परिवार वालों ने बताया कि वह बाइक से अपने ससुराल डेरनी के पिरारी गांव आया था. वहीं जलेबा देवी बाजार जाने के लिए सड़क किनारे गाड़ी का इंतजार कर रही थी. तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं टेंपो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.