CHHAPRA DESK – सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुर गांव में एक ही रात तीन अलग-अलग मकान में घुस कर चोरों ने नकद समेत हजारों रूपये मूल्य की संपति चोरी कर ली. जिसके बाद घटना की सूचना पीड़ितों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शीतलपुर गांव पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात शीतलपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह में चोरों ने बारी- बारी से तीन घरों को निशाना बनाया है.इस मामले में पीड़ित गृह स्वामी कृष्णा साह ने बताया कि उनके घर के सदस्य रात में भोजन करके सो रहे थे.
उसी बीच चोरों ने घर में घुस कर बक्से में रखे एक लाख नकद सहित तीन थान सोने के जेवरात की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि वह एक लाख रूपया किसी को देने के लिए रखे थे, जो चोरी हो गई. वहीं उनके पड़ोस के ही असम मियां के घर में घुस कर चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर घर में रखे बक्सा लेकर भाग गए. इस घटना की जानकारी अगले दिन उन्हें तब हुई जब घर के ही बगल में टूटा हुआ बक्सा मिला.
घटना में पांच हजार नकद सहित दो थान सोने के आभूषण चोरी होने की बात कही जा रही है. उधर अर्जुन साह ने बताया कि दो दिन से घर बंद कर वे परिवार के एक सदस्य का इलाज के लिए एकमा परिजन के यहां गए थे. उसी बीच चोरों ने घर में घुसकर बक्से में रखे करीब तीन हजार नकद रूपये सहित अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गए. सूचना के बाद मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. वही पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है.