CHHAPRA DESK – मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिल्हौड़ी शिव मंदिर में अपनी सहेली के साथ पूजा करने गई एक किशोरी को बहलाकर ले जाने और सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है. वही आरोपियों ने इसका वीडीयो बनाकर भी वायरल कर दिया. यह मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही पीड़िता का मेडिकल कराने की पहल शुरु कर दी है. पुलिस के अनुसार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है. घटना 20 जुलाई की बताई गई है. घटना के अनुसार पीड़ित किशोरी अपनी एक सहेली के साथ शिल्हौड़ी मंदिर में पूजा करने गई थी.
पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उस दौरान भेल्दी निवासी आरोपी युवक राहुल कुमार भी अपने एक दोस्त के साथ मंदिर पहुंचा हुआ था. किशोरी ने कहा कि वह राहुल को अपनी सहेली के कारण पहले से जानती थी. उस दौरान राहुल ने मंदिर से अपने दोस्त के साथ उसे भी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठा कर अपने साथ ले गया. आरोपी और उसके दोस्त उसे भेल्दी सराय बक्स चंवर में ले गए और किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. पीड़िता में यह भी आरोप लगाया है कि इस दौरान वहां पहले से कुछ अन्य युवक मौजूद थे जो घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिए.
वायरल वीडियो को कुछ ने उसे दिखाया तब जाकर उसे इसकी जानकारी हुई. तब वह परिजन के साथ थाना पहुंची और घटना की शिकायत दर्ज कराई. वहीं मामले की गंभीरता को देखकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र के आरोपी युवक राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं किशोरी का मेडिकल कराने और बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय ले जाया गया. इस घटना को लेकर डीएसपी नरेश पासवान ने कहा कि घटना की सत्यता की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी युवक भेल्दी निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही घटना और वीडियों बनाने में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.