CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत पोहिया गांव में पट्टीदारों ने भूमि विवाद को लेकर एक युवक के गले पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे परिवार वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां, उसका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के गड़खा थाना अंतर्गत पोहिया गांव निवासी शिव शंकर राय का 28 वर्षीय पुत्र तारक यादव बताया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उनके पट्टीदारों के द्वारा उन्हें घेरकर
अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया गया और उस दौरान उनके गले पर चाकू से वार किया गया. लेकिन बचने के दौरान चाकू गले के समीप लग गया. जिसके बाद खून बहने लगा और उनका शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य पहुंचे और उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में फर्द बयान नहीं हो सका है. जिसके कारण प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. वहीं सूचना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में लगी है.