CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित अवतार नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पोल संख्या 309/ 22-24 के मध्य ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत मौके पर हो गई. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. जिसके बाद मृतक के पॉकेट से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान पूर्वी चंपारण के बल्लो चौक निवासी किशोर नट के 27 वर्षीय पुत्र चमन नट के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह कमाने के लिए मध्य प्रदेश के मैहर गया था. जहां से कमाने के बाद वह बीते दिन ट्रेन से घर लौट रहा था. उसी बीच अवतार नगर थाना अंतर्गत कोठेया गांव के समीप ट्रेन से गिर गया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. इस घटना की सूचना उन्हें पुलिस द्वारा फोन पर दी गई. जिसके बाद वह लोग छपरा पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण वह बाहर कमाने गया था. उसकी मौत ने परिवार की कमर तोड़ कर रख दी है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह ट्रेन से घर लौट रहा था. उसी दौरान ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है.