CHHAPRA DESK – चचेरे भाइयों के बीच हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुई आपसी रंजिश और मारपीट ने अंततः चचेरे भाइयों को हत्यारा बना दिया. हरियाणा की रंजिश सारण में आकर हत्या में बदल गई. चचेरे भाइयों ने परिवार सहित मिलकर दो भाइयों पर दनादन चाकू की बौछार कर दी. जिसमें एक भाई की मौत जहां स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर हो गई, वहीं दूसरे भाई को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है. मृत युवक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर गांव निवासी जलेश्वर तिवारी के 35 वर्ष से पुत्र राजकुमार तिवारी के रूप में की गई है. वही चाकू बाजी में गंभीर रूप से घायल उसका छोटा भाई 26 वर्षीय राज किशोर तिवारी बताया गया है.
चश्मदीद गवाह बड़े भाई ने क्या कहा
इस हत्या के चश्मदीद गवाह जिसने भाग कर अपनी जान बचाई अरविंद तिवारी ने बताया कि उनका भाई राजकुमार और राजकिशोर दोनों हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहकर चप्पल बनाने वाली कंपनी में काम करते थे. वही एक महीने पहले उनके चाचा भीम तिवारी के दो पुत्र अमन और गोलू भी बहादुरगढ़ गए, जहां उनका राजकुमार और राज किशोर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और वहां भी मारपीट हो गई थी. जिसके बाद अमन और गोलू दोनों छपरा आ गए और मामला सुलझाने को लेकर उनके दोनों भाई भी आज छपरा पहुंचे थे. इस सूचना के बाद वह भी बोकारो से छपरा आया था और दोनों भाइयों को लेने के लिए छपरा जंक्शन गया था. जहां से एक टोटो रिजर्व कर दोनों भाइयों को लेकर घर जा रहा था.
उसी बीच उनके घर से पहले ही मंगोलापुर गांव में पहले से घात लगाए अमन और गोलू अपने पूरे परिवार सहित मिलकर अचानक उनके ऊपर चाकू से हमला बोल दिए और टोटो से खींचकर राजकुमार के शरीर पर एक दर्जन बार चाकू से गोदा. वही राजकिशोर के भी शरीर पर 15 से 20 बार चाकू से वार किया गया है. वह दूर भाग कर इस घटना को देखता रह गया और शोर मचाने पर जब तक लोग जुटे तब तक वह लोग वहां से भाग गए. जिसके बाद वे लोग अपने दोनों भाई को उठाकर जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां देखते ही देखते राजकुमार की मौत हो गई और राजकिशोर को पटना रेफर कर दिया गया.
त्वरित कार्रवाई में अमन और गोलू सहित तीन गिरफ्तार
हालांकि घटना की सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई में जलालपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने अमन और गोलू सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वैसे पुलिस इस घटना को भूमि विवाद से जोड़कर देख रही है, लेकिन मामला हरियाणा में हुए विवाद का ही बताया जा रहा है. वहीं देर रात्रि तक इस घटना के बाद परिवार वालों के द्वारा घंटे जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र पर को हंगामा किया गया, क्योंकि वहां ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं था. वही पुलिस के काफी समझाने के बाद शव को लेकर देर रात तक छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.