एक ही परिवार के चार लोग गंडकी नदी में डूबे ; खोजबीन में जुटी एनडीआरएफ की टीम

एक ही परिवार के चार लोग गंडकी नदी में डूबे ; खोजबीन में जुटी एनडीआरएफ की टीम

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत गंडक नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग डूब गए हैं. एक-दूसरे को बचाने के दौरान डूबने वाले सभी लोग लापता हैं. घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुंजा गांव की है. हादसे के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है और लापता हुए लोगों की खोजबीन में जुट गयी है. घटना बीते दिन सोमवार की है. बताया जा रहा है कि जिले के जादोपुर मटियारी गांव निवासी शिक्षक नवलेश कुमार सिंह की माता का निधन हो गया था. कल दशकातर था. परिवार के सभी पुरूष सदस्य मुंजा गांव में गंडक नदी के घाट पर मुंडन कराने के लिए पहुंचे हुए थे.

मुंडन कराने के बाद गंडक नदी में नहाने के दौरान सतन राय का 18 वर्षीय सुजीत कुमार डूबने लगा. सुजीत को डूबते देख उसे बचाने में उसका छोटा भाई 14 वर्षीय सुमित कुमार, नवलेश राय के 19 वर्षीय निखिल कुमार और श्रीलाल यादव के 19 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार भी गहरे पानी में डूब गये. बताते चले कि बीते दिन देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम शव को तलाशने में लगी थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. वहीं आज भी सुबह से एनडीआरएफ की टीम नदी में चारों की तलाश में जुटी हुई है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़