अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की चली गई जान ; परिवार में मचा कोहराम

अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की चली गई जान ; परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की जान गई है. जिले के मकेर थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हुई है, वही दूसरी घटना जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां डूबने से एक किशोर की मौत हुई है. जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक एनएच 722 पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान जिले के मकेर थाना क्षेत्र के पीर मेकर गांव निवासी ओम प्रकाश साह के 27 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंकज मानसिक रूप से कमजोर था और गांव में ऐसे ही भटकते रहता था. आज अल सुबह एन एच 722 स्थित चांदनी चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.वहीं दूसरी घटना में दरियापुर थाना अंतर्गत भारमहदपुर गांव में स्थित चंवर में डूबने से एक किशोर की मौत हुई है. उसका शव चंवर से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के भारमहदपुर गांव निवासी शैलेश सिंह के 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन वह चंवर की तरफ गया था,

जहां पैर फिसलने के कारण पानी में डूब गया था. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे चंवर के पानी भरे गड्ढे से निकाला गया और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़