संविदा पर नियुक्त एएनएम कर्मियों ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र समेत अस्पताल के मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर पर भी प्रदर्शन कर कार्य किया बाधित

संविदा पर नियुक्त एएनएम कर्मियों ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र समेत अस्पताल के मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर पर भी प्रदर्शन कर कार्य किया बाधित

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में संविदा पर नियुक्त एएनएम कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर शहरी स्वास्थ्य केंद्र समेत अस्पताल के मॉडल ईयुमनाइजेशन पर भी कार्य को बाधित करते हुए जमकर नारेबाजी की. उस दौरान एएनएम आर्या कुमारी ने बताया कि हम लोगों को तय समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है जिस कारण आर्थिक तंगी परिवार पर आ गई हैं. वही सभी कर्मियों ने बताया कि स्वास्थ्य प्रशिक्षक के तरफ से बार-बार धमकी दी जा रही है. साथ ही अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है. वही अपनी मांगो मे नियमित नियुक्त्ति होने तक न्यूनतम वैधनिक मजदूरी 26000/- (छब्बीस हजार),

राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा संविदाग ए०एन०एम० को भुगतान किये गये 35 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी का लाभ, पूर्व का बकाया वेतन का भुगतान अविलम्ब, संविदागत ए०एन०एम० को चिकित्सकीय अवकाश का लाभ,हर संस्थान पर टीकाकरण हेतु 02 (दो) ए०एन०एम० की व्यवस्था, बैचवार, अंकवार संविदागत ए०एन०एम० को नियमित नियुक्ति, हर माह के अंतिम सप्ताह / प्रथम सप्ताह में मानदेय का भुगतान,सर्वे का कार्य संविदागत ए०एन०एम० सेविका-सहायिक / मोबलाईजर से, संविदागत ए०एन०एम० को विशेष प्राकृतिक अवकाश, नियमित ए०एन०एम० की तरह संविदागत ए०एन०एम० को भी हर माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को समीक्षात्मक बैठक स्थानीय स्तर पर हो,

संविदागत ए०एन०एम० को Uwin पोर्टल पर कार्य करने हेतु मोबाईल डाटा तथा टैब का व्यवस्था वही Uwin लागू होने के दिन से इसका भुगतान,संविदागत ए०एन०एम० को अपने गृह जिला में पदस्थापन, बायोमेट्रीक प्रणाली से उपस्थिति पर रोक,संविदागत ए०एन०एम० को EPF का लाभ के साथ साथ संविदागत ए०एन०एम० को दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाय.इस दौरान माला कुमारी, कंचन कुमारी, रीना कुमारी, गुड़िया कुमारी, आशा कुमारी, संगीता कुमारी, सपना भारती, ममता, अंशु समेत अन्य एएनएम कर्मी मौजूद रहे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़