CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थानान्तर्गत मठिया गांव में बीते 30 अगस्त को एक महिला के साथ गैंग रेप मामले के दो नामजद अभियुक्तों को सरण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीसरे अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते दिन एक महिला को उसके प्रेमी द्वारा प्रलोभन देकर 02 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर जबर्दस्ती बलात्कार की घटना कारित की गई थी. इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर रिविलगंज थाना कांड संख्या 257/24 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए काण्ड के दो प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नया बस्ती मासूमगंज, मोहल्ला निवासी झुन्ना राय उर्फ मन्ना राय एवं मकई राय हैं. छापामारी टीम में रिविलगंज थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० सुभाष कुमार पासवान, प्र०पु०अ०नि० मणिकांत, सि०/504 सुशील पासवान, सि०/656 संतोष कुमार,सि०/458 रविरंजन कुमार सि०/583 विनीत कुमार सि०/1124 संटू कुमार,चालक सि०/68 दीपक कुमार पासवान शामिल थे.बताते चल के बीते 30 अगस्त की देर संध्या रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी एक महिला शौच करने गई थी.
जहां तीन लोगों के द्वारा उसके साथ जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस घटना की जानकारी पीड़िता के द्वारा घर आकर अपने पति को दी गई. जिसके बाद मामला थाना पहुंचा और पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित महिला को रात्रि में ही मेडिकल टेस्ट कराया गया. हालांकि पुलिसिया जांच में यह मामला सामने आया कि इस पूरी घटनाक्रम में उसे महिला का प्रेमी शामिल रहा, जिसके द्वारा अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उस महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.