ठेंगे पर नियम : निजी नर्सिंग होम पर हंटर तो सदर अस्पताल का बायो वेस्ट कैंपस में हो रहा जमा ; बीमारी फैलने की आशंका

ठेंगे पर नियम : निजी नर्सिंग होम पर हंटर तो सदर अस्पताल का बायो वेस्ट कैंपस में हो रहा जमा ; बीमारी फैलने की आशंका

CHHAPRA  DESK – अगर आप नर्सिंग होम या अस्पताल चलाते हैं तो बायो वेस्ट के लिए आपको उस कंपनी से रजिस्ट्रेशन लेना पड़ेगा ताकि उक्त नर्सिंग होम और अस्पताल से निकलने वाले बायो वेस्ट को यत्र-तत्र ना फेंक कर उसे बायो वेस्ट डिस्पोजल करने वाली कंपनी उठा कर ले जाए. अन्यथा ना तो आपके नर्सिंग होम का लाइसेंस बन पाएगा और ना ही आप नर्सिंग होम चला सकते हैं. लेकिन इस नियम की सरकारी अस्पताल में सरेआम धज्जिया उड़ रही है और नियम को ठेंगा दिखाया जा रहा है. या यूं कहे कि सरकारी अस्पताल ही सरकार के नियम को ठेंगा दिखा रहा है.

लेकिन अस्पताल प्रशासन इसकी तरफ बिल्कुल बेपरवाह बना हुआ है. जबकि, बारिश होने के बाद पानी लगने पर यह बायो वेस्ट अर्थात बीमारी बरसात के पानी में चारों तरफ फैल जाता है. जिससे बीमारी भी फैल रही है, लेकिन यह स्पष्ट रूप से दिख नहीं रहा है. वही किसी को क्या पता कि इस जल जमाव में बायो वेस्ट का कचरा भी शामिल है जो उनके जीवन को बर्बाद करने के लिए काफी है. इस खबर के साथ हम बायो वेस्ट के डंपिंग स्थान का फोटो व लाइव वीडियो भी दिखा रहे हैं.

सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड एवं एआरटी केंद्र व पोस्टमार्टम कक्ष के पीछे बना है डंपिंग सेंटर

सदर अस्पताल से प्रतिदिन भारी मात्रा बायो वेस्ट निकलता है. जहां सभी कलर के डस्टबिन लगे हुए हैं और संबंधित वेस्टेज को उसी में डाला जाता है. लेकिन यह बायो वेस्ट का डिस्पोजल के लिए कंपनी वाले उसे नहीं उठाते हैं और परिणाम स्वरुप यह पूरा बायो वेस्ट इमरजेंसी वार्ड के पीछे डंप कर दिया जाता है. इस प्रकार वहां बायो वेस्ट का अंबार लगा हुआ है. वहीं आई सी यू वार्ड के साथ अन्य सर्जरी विभाग से निकलने वाले बायो वेस्ट को एआरटी केंद्र और पोस्टमार्टम कक्ष के पीछे डंप किया जाता है. जहां कई टन बायो वेस्ट मौजूद है. वहां जल जमाव की भी स्थिति बनी हुई है. ऐसी स्थिति में बरसात का पानी भरने के बाद इस बायो वेस्ट के समीप जमा पानी सड़कों पर आता है जो कि बीमारी का एक महत्वपूर्ण कारण बनता है.

क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

इस मामले में पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी ने बताया कि मेडिकेयर बायो वेस्ट कंपनी से सदर अस्पताल भी एग्रीमेंटेड है और सदर अस्पताल का बायो वेस्ट मेडिकेयर के द्वारा उठाया जा रहा है, लेकिन सदर अस्पताल में डंपिंग किए जाने की उन्हें जानकारी नहीं है. जिसका निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़