लूट कांड का सफल उद्भेदन कर पुलिस ने 03 अपराधियों को दो कट्टा एवं गोली के साथ किया गिरफ्तार

लूट कांड का सफल उद्भेदन कर पुलिस ने 03 अपराधियों को दो कट्टा एवं गोली के साथ किया गिरफ्तार

 

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने खैरा थानान्तर्गत व लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए उस लूट में शामिल तीन अपराधियों को दो कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते 5 सितंबर को खैरा थाना के शिवमंदिर के समीप 02 मोटरसाईकिल से 04 अपराधियों द्वारा ओभरटेक कर 1,27,000 रूपया नकद राशि एवं एक मोबाइल छीनने की घटना कारित की गई थी. इस संबंध में खैरा थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी स्व0 श्यामदेव साह के पुत्र सुरेन्द्र कुमार के बयान पर खैरा थाना कांड सं0-216/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर उस घटना में संलिप्त तीन अपराधियों अजय कुमार, श्रवण ठाकुर एवं नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया.

पूछ-ताछ एवं अग्रेतर कार्रवाई के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए खैरा थाना कांड सं0-220/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव का तथा श्रवण ठाकुर बनियापुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा अभियुक्त नीरज कुमार जलालपुर थाना क्षेत्र के कवला छपरा बलुआ गांव का रहने वाला है.

 

 

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़