GAYA DESK – गया एसटीएफ और शहर के डेल्हा थाना पुलिस ने देसी हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से दो देसी कट्टा व एक थ्रनेट बरामद किया है. हथियार बोरे में रख कर किसी व्यक्ति को देने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. पकड़ा गया अपराधी डेल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस बात की जानकारी सीटी डीएसपी 2 धर्मेंद्र भारती ने दी. सीटी डीएसपी 2 धर्मेंद्र भारती ने बताया कि बीते कुछ दिनों से डेल्हा थाना क्षेत्र में हथियार के खरीद फरोख्त की सूचना मिल रही थी. इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम छानबीन में जुटी हुई थी.
सूचना की पड़ताल के दौरान यह बात स्पष्ट हुआ कि डेल्हा थाने क्षेत्र में हथियार की तस्करी की जा रही है. इस बात की सूचना एसएसपी आशीष भारती को दी गई. एसएसपी ने विशेष टीम का गठन करते हुए हथियार के खरीद फरोख्त करने वाले को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने बड़का बस स्टैंड के पास हथियार की सप्लाई करने वाले को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। इस दौरान साइकिल से एक युवक अमन राज बोरे में कुछ सामान लेकर आता हुआ दिखाई दिया.
उसे पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ और बोर की तलाशी ली तो उसमें से दो देसी कट्टा और एक थ्रनेट बरामद किया. अमन राज से पूछताछ के दौरान पता चला की मुख्य सप्लायर बड़का डेल्हा क्षेत्र का रहने वाला सोनल यादव है. इस पर पुलिस ने सोनल यादव को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी, पर वो भागने में सफल हो गया. डीएसपी ने बताया कि सोनल यादव पूर्व से ही अपराधी रहा है और वह कई बार जेल जा चुका है. वहीं अमन राज के बारे में उन्होंने बताया कि वह सोनल यादव को हथियार की सप्लाई में लंबे समय से वह मदद करता चला आ रहा था.