छपरा जंक्शन पर महिला यात्री का सामान चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद

छपरा जंक्शन पर महिला यात्री का सामान चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद

CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल टास्क टीम एवं छपरा जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर एक शातिर चोर को चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शातिर चोर जिले के परसा थाना क्षेत्र के सगुनी श्रीरामपुर वार्ड 09 निवासी 28 वर्षीय पप्पू कुमार राम बताया गया है.इस बात की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक अपराधी को रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 से पूरब व अभियोजन कार्यालय के मध्य बाहर की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है.

जिसके पास से चोरी किए गए एक स्क्रीन टच मोबाइल और 01 अदद vivo y-35 स्क्रीन टच मोबाइल, एवं 4270/- रूपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़े गए अपराधी द्वारा बरामद मोबाइल और रूपये को बीती रात्रि में ही गाड़ी संख्या 11060 गोदान एक्सप्रेस से छपरा से एल टी टी तक यात्रा करने हेतु अपने बच्चो के साथ UTS हॉल में आराम कर रही थी. उसी दोरान उसके द्वारा महिला यात्री के बैग से पर्स गायब कर दिया गया था.

उस मामले में पीड़ित महिला सिवान जिला के दुरौंधा थाना क्षेत्र निवासी स्व संजय महतो की पत्नी प्रतिमा देवी के द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज करायी गई थी.जिसको लेकर त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. वहीं अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी छपरा को सुपुर्द किया गया. जिसके पास से एक स्क्रीन टच मोबाइल और 01 अदद vivo y-35 स्क्रीन टच मोबाइल, एवं 4270/- रूपये नकद बरामद किया गया. चोर के द्वारा रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि की चोरी की जाती थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़