CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर थाना अंतर्गत ठहरा गांव में सर्पदंश से एक अधेड़ की मौत हो गई है. उस व्यक्ति की मौत के बाद भी झाड़ फूंक का सिलसिला जारी रहा. मृतक की पहचान जिले के मकेर थाना अंतर्गत ठहरा गांव निवासी सुदर्शन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि दुकान बंद करने के दौरान दरवाजे के समीप ही एक सांप ने उन्हें डस लिया जिसके बाद आनन-फानन में उनका झाड़ फूंक कराया गया. जिसके बाद स्थिति बिगड़ने पर उसे मुजफ्फरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उपचार के दौरान बताया गया कि उसकी मौत हो चुकी है.
तदुपरांत परिवार वाले उसे लेकर यूपी के बलिया स्थित सती माई स्थान पर पहुंचे, जहां झाड़ फूंक का खेल चला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं परिवार वाले शव को लेकर मकेर पहुंचे, जहां स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक को सिर्फ चार लड़की है. वह से दुकानदारी कर जीवन यापन कर रहा था. उसकी मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पचरा हुआ है.