तेज रफ्तार का कहर ; अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंदा ; अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

तेज रफ्तार का कहर ; अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंदा ; अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत जाफरगंज सरायबक्श गांव के समीप तेज रफ्तार के कहर ने एक युवक की जिंदगी निगल ली. बताया जा रहा है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उसकी उपचार के दौरान मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत जाफरगंज सरायबक्श गांव निवासी प्रमोद सिंह के 34 वर्षीय पुत्र मनु सिंह के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बीती रात्रि वह घर लौट रहा था, उसी बीच किसी अज्ञात वाहन में उसे अपनी चपेट में लिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़