बैक करने के दौरान गोपाल बस ने एक एजेंट को रौंदा; मौके पर मौत

बैक करने के दौरान गोपाल बस ने एक एजेंट को रौंदा; मौके पर मौत

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला बस स्टैंड में बस को बैक करने के दौरान गोपाल बस ने एक एजेंट को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत एजेंट की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतो मुसेहरी गांव निवासी स्वर्गीय बिंदेश्वरी सिंह के 58 वर्षीय पुत्र हरिबदन सिंह के रूप में की गई है. जो कि बस स्टैंड में ड्राइवरी के साथ एजेंट का भी काम करता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बस स्टैंड के साइड में लघु शंका कर रहा था, उसी बीच बैक करने के दौरान गोपाल बस ने उसके ऊपर ही बस चढ़ा दिया.

जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हुई है. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहरा मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भैया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि वह बस स्टैंड में सवारियों को बस में चढ़ने के लिए एजेंट का काम करते थे. वह स्टैंड के साइड में लघु शंका करने रहे थे. उस दौरान गोपाल बस बैक करने के क्रम में उन्हें कुचल दिया, जिसके कारण उनकी मौत हुई है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़