CHHAPRA DESK – बीते दिन मुख्यमंत्री के सारण जिलांतर्गत अमनौर आगमन के दौरान तोरण द्वार बनाते समय एक बस की चपेट में आने से दो मजदूर घायल हो गए थे, जिसमें एक मजदूर की मौत आज पटना में उपचार के दौरान हो गई है. जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है. मृत युवक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही कला भेल्दी चौक निवासी हरिमाधव राय का पुत्र 22 वर्षीय गुड्डू कुमार बताया गया है. पोस्मार्टम के बाद उसका युवक का शव गांव पहुंचते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. गांव के लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं इस घटना से लोगो मे आक्रोस था.सूचना मिलते ही मौके पर बीडीओ राजीव सिन्हा सीओ भेल्दी पुलिस अपहर मुखिया प्रतिनिधि सरोज पश्वान, पूर्व मुखिया बिंदश्वरी राय पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया.
घटना ग्यारह सितम्बर की है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू के नेताओ के कहने पर भेल्दी चौक के पास दोनो भाई तोरण द्वार बना कर रहे थे. अचानक विवेक रथ तेज गति में आया जिसकी चपेट में आने से तोरण द्वार लिए दोनो भाई घायल हो गये. भेल्दी पुलिस बस को पकड़ लिया. घायलो को गड़खा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने दोनों को पटना रेफर कर दिया था. जहां एक भाई सोनू का पैर टूटा हुआ है वही दूसरा भाई गुड्डू उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. लोगो मे गुस्सा है कि जदयू के कोई नेता देखने तक नही आये. टेंट सामियाना लगाकर अपनी जीविकोपार्जन करते थे. उसकी मृत्यु से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.