CHHAPRA DESK – सारण जिला के छपरा-बनियापुर मुख्य मार्ग पर बनियापुर थाना अंतर्गत चेतन छपरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक दुर्घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है. जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि कर्मा धर्मा पर्व को लेकर दोनों भाई पूजापाठ का सामान खरीद कर बाइक से घर लौट रहे थे. इस बीच पैगंबरपुर गांव के समीप दुर्घटना हुई और एक भाई की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दोनों भाई बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा हटा निवासी बताए गए हैं.
मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के लौंवा हाता गांव निवासी किशोर राय का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बताया गया है. जबकि घायल युवक उसका चचेरा भाई लौंवा हाता गांव निवासी उगेना राय का 18 वर्ष की पुत्र सोनू कुमार बताया गया है.जिसका उपचार चल रहा है. उपचार के दौरान सोनू की माने बताया कि घर में कर्म धर्म का को लेकर तैयारी चल रही थी दोनों भाई पूजा का सामान खरीदने के लिए आए थे और वापस बाइक से लौट रहे थे इस बीच दुर्घटना हुई है इस हादसे में जहां नीतीश कुमार की मौत मौके पर हुई है वही उनके पुत्र सोनू का उपचार चल रहा है, जिनकी स्थिति में सुधार है. वहीं घटना के बाद घर में पूजा पाठ की तैयारी धरी की धरी रह गई और रोना पीटना लग गया.