CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के सामने आज अल सुबह फायरिंग किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद दलालों में भी हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों की माने तो सदर अस्पताल के बाहर आज सुबह करीब 4:00 बजे कुछ दलाल एकत्रित हुए और बात-बात में उनमें से एक के द्वारा हवाई फायरिंग की जाने लगी. उस दौरान तीन फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है. हालांकि दबी जवान से इसकी चर्चा जोर-शोर पर है. लेकिन, कोई भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहा है.
वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ की तो आसपास के चाय दुकानदार दुकान छोड़कर हट गये. बता दे कि सदर अस्पताल से मरीजों को रेफर ले जाने को लेकर यहां प्रायः हंगामा हो रहा है. वही जिला प्रशासन दलालों की धरपकड़ को लेकर एक महीने में दो बार रेड कर चुका है, लेकिन कोई दलाल हाथ नहीं आया. डीएम एवं सदर एसडीओ के द्वारा एक महीने में दो बार छापेमारी की गई. लेकिन कोई दलाल तो पकड़ में नहीं आया, अलबत्ता कुछ निजी एम्बुलेंस को पड़कर उन पर जुर्माना लगाया गया.
2 वर्ष पूर्व हो चुकी है एक हत्या
बता दें कि छपरा सदर अस्पताल में 2 वर्ष पूर्व दलालों के बीच हल्की नोंकझोंंक के बाद नंदलाल राय नामक एंबुलेंस संचालक की हत्या भी हुई थी. उसे मामले में छपरा से लेकर मढौरा तक के तार जुड़े थे. उस मामले में मुख्य हत्याभियुक्त कृष्णा सहित अन्य अभी भी जेल में है. आज की फायरिंग के बाद 2 वर्ष पूर्व की घटना का जिक्र अब सबकी जुबां पर है.