कानून को हाथ में लेने व पुलिस पर हमला करने के मामले में महिला समेत आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

कानून को हाथ में लेने व पुलिस पर हमला करने के मामले में महिला समेत आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

 

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते दिन तरैया थाना के पुलिस टीम को तरैया थानान्तर्गत छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- देवढ़ी में एक मोटरसाईकिल पर 02 व्यक्ति शराब लेकर जा रहे हैं. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापेमारी करने गयी पुलिस टीम से ग्रामीणों के द्वारा धक्का-मुक्की किया गया तथा जब्त किये गये शराब में से कुछ शराब को जबरदस्ती वहीं पर विनष्ट कर दिया गया.

इस संबंध में पुलिस टीम पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में तरैया थाना कांड सं0-370/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में तरैया थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव निवासी नौशाद अली का पुत्र अजबुद्दीन अली, अनवर अली, उसका पुत्र अजहरू हुसैन व जहांगीर आलम, इस्माइल हुसैन का पुत्र रजमुल हुसैन एवं तजमुल हुसैन की पत्नी रेहाना खातुन शामिल हैं. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में तरैया थाना अध्यक्ष पु0अ0नि0 आशुतोष कुमार सिंह, प्र0पु0अ0नि0 राकेश कुमार तरैया थाना एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़