साइबर क्राइम की नगरी जामताड़ा एवं अन्य प्रदेशों से पांच साइबर अपराधियों को साइबर थाना ने किया गिरफ्तार

साइबर क्राइम की नगरी जामताड़ा एवं अन्य प्रदेशों से पांच साइबर अपराधियों को साइबर थाना ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी अमन के द्वारा दो साइबर अपराध का सफल उद्भेदन करते हुए पांच साइबर अपराधियों को अलग-अलग प्रदेशों से गिरफ्तार किया है. जिसमें जामताड़ा के भी साइबर अपराधी शामिल है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराध/फर्जीवाड़ा के 02 कांडों में कुल-05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष माह मई में गड़खा थाना के रहने वाले सेवानृवित आर्मी के जवान संतोष कुमार सिंह के खाते से 33,00,000/- रू साइबर अपराधियोें द्वारा निकाल लिया गया था.

इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-169/24 अंकित है, जिसमें पूर्व में दो साइबर अपराधियों को जामताड़ा तथा आसनसोल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. इसी क्रम में को उत्तर प्रदेश के बलिया तथा वाराणसी के दो साइबर अपराधी वाराणसी जिला के शिवपुर थाना अंतर्गत सुतवलपुर गांव निवासी 1. मनीष कुमार पटेल एवं बलिया जिला के नरही थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है. ये सभी लोग एक ग्रुप बनाकर साइबर अपराध करते है. मनीष कुमार सिंह के केनरा बैंक के खाता में वादी के खाता से 4,00,000/- रु भेजा गया है.

वहीं बीते मार्च में साइबर थानाध्यक्ष को अमेजन कम्पनी के स्टेट हेड के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग सारण जिले में फर्जी नाम पता का इस्तेमाल करके ऑनलाईन अमेजन से ओरिजनल समान मंगाते है तथा उक्त समान आने के बाद डिलेवरी करने वाले लड़के के साथ मिलकर संगठित तरीके से ओरिजनल समान निकाल लेते थे तथा उसमें कुड़ा-करकट भरकर और पुनः उस कम्पनी को कोई-न-कोई बहाना बनाकर रिटर्न कर देते थे. इस संबंध में अमेजन कम्पनी के स्टेट हेड अभिषेक आनंद के लिखित आवेदन पर साइबर थाना कांड सं0-68/24 अंकित किया गया था.

जिसमें पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है. इसी क्रम में आज पुनः तीन अभियुक्तों सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत शिल्हौरी गांव निवासी घनश्याम कुमार, तरैया थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव निवासी अमित शर्मा एवं परौना मॉझोपुर गांव निवासी कुंदन कुमार शामिल हैं. जिसे गहन पूछताछ की जा रही है. छापामारी दल में साइबर थाना अध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक के साथ पु0नि0 अश्विनी कुमार तिवारी, पु0अ0नि0 मिनु कुमारी, सिपाही लल्टु कुमार, सिपाही मिथुन कुमार , चा0सि0 जयप्रकाश कुमार शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़