निजी क्लीनिक में उपचार के दौरान बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्रामीण चिकित्सक को जमकर पीटा ; बचाने गई पुलिस के साथ भी नोंक-झोंक

निजी क्लीनिक में उपचार के दौरान बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्रामीण चिकित्सक को जमकर पीटा ; बचाने गई पुलिस के साथ भी नोंक-झोंक

CHHAPRA DESK – सारण जिला के मकेर थाना अंतर्गत फुलवरिया टोला गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक पर उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. हालांकि स्थिति बिगड़ने पर वह ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा उस बच्चे को शीघ्र ही मकेर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किया गया. इतनी देर में बच्चे के परिजन भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और बच्चे के मौत की सूचना के बाद आक्रोशित हो गए और उस ग्रामीण चिकित्सक को पड़कर जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस सूचना के बाद मकेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण चिकित्सक को भीड़ से बचाने का प्रयास किया तो पुलिस बल के साथ भी ग्रामीणों की तीखी नोंकझोंक हुई.वहीं पुलिस ने उसको बचाकर हिरासत में ले लिया. मृत बच्चा मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया टोले कपशहर निवासी भोला दास का 8 वर्षीय पुत्र टार्जन कुमार बताया गया है.

परिजनो ने कहा बुखार का इंजेक्शन देते हैं शांत हो गया बच्चा

इस घटना के संबंध में अमित बच्चों के परिवार वालों ने बताया कि टार्जन को तेज बुखार हुआ था. जिसको लेकर वह लोग उसे लेकर स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक राहुल राम के क्लीनिक पर ले गए थे, जहां उनके द्वारा इंजेक्शन देने के साथ ही बच्चा अचेत हो गया. जिसके बाद वह बाइक पर लेकर बच्चे को मकेर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वह लोग भी पीछे-पीछे अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद भीड़ ने उस चिकित्सक को पीटना शुरू कर दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस में काफी नोंक झोंक के बाद ग्रामीण चिकित्सा को भीड़ से बचकर हिरासत में लिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़