बाढ़ के पानी में डूबने से फिर हुई तीन मौतें, एक अज्ञात ; बाढ़ के कारण लगातार हो रहे हादसे

बाढ़ के पानी में डूबने से फिर हुई तीन मौतें, एक अज्ञात ; बाढ़ के कारण लगातार हो रहे हादसे

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में बाढ़ का कहर जारी है हालांकि लगातार तीन-चार दिनों तक गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद आज गंगा के जलस्तर में कुछ कमी आई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन जनजीवन अभी भी पूरी तरह प्रभावित है. बाढ़ के कारण जहां बीते 2 दिनों में आधा दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी है, वहीं आज भी बाढ़ के पानी में डूबने से तीन व्यक्ति की मौत हुई है. जिसमें एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर दो स्थित गोला नहर में डूबने से एक युवक की मौत हुई है.

मृत युवक की पहचान पहलेजा थाना क्षेत्र के शाहपुर दियारा निवासी योगेंद्र मलिक का 30 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार बताया गया है जो कि सोनपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 2 गोला नहर के समीप रहता था. यह सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली, कोहरा मच गया. वहीं सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा से सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी घटना में दरियापुर थाना अंतर्गत कोचवारा नहर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हुई है.

मृत वृद्ध की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के कोचवारा गांव निवासी स्वर्गीय रामदयाल राय के 65 वर्षीय पुत्र राम उग्रह राय के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि वह शौच के लिए गए थे, तभी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गये और डूबने से उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद परिवार वाले रोते-रोते वहां पहुंचे. वहीं दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं, तीसरी घटना में जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मुबारकपुर स्थित चंवर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. क्योंकि उसका शरीर गलने लगा था. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़