सरपंच की गोली मारकर हत्या ; त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार

सरपंच की गोली मारकर हत्या ; त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार

SAMASTIPUR DESK – बिहार के समस्तीपुर जिले में एक सरपंच की हलई इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान समस्तीपुर में बनवीरो पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि बीती रात करीब नौ बजे पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली. आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शर्मा को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विरोध में दुकाने रही बंद

वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में समस्तीपुर-पटना राजकीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जबकि शनिवार को हलई इलाके में बाजार बंद रहे. मिश्रा ने कहा, जाम हटा दिया गया है और यातायात सामान्य हो गया है.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़