
CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो मौतें हुई है. एक व्यक्ति की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई है. जबकि अन्य घटना में ताड़ के पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत पिलुई गांव में बाढ़ के पानी से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद मृतक की पहचान दाउदपुर थाना अंतर्गत पिलुई गांव निवासी बैद्यनाथ राम के 33 वर्षीय पुत्र नंदलाल राम के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाजार से संध्या पहर घर लौटने के दौरान बाढ़ के पानी में डूब गया था.

परिवार वाले उसकी खोज में लगे थे. तभी आज बाढ़ के पानी से उसका शव बरामद किए जाने के बाद परिवार में रोना-पीटना लग गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाजार से लौटने के दौरान बाढ़ पानी में डूब गया होगा, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. सूचना के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. जबकि दूसरी घटना में तरैया थाना अंतर्गत पंचभिंडा गांव स्थित ताड़ के पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव निवासी चंद्रिका मांझी के 55 वर्षीय पुत्र राजेंद्र मांझी के रूप में की गई, जो कि ताड़ छेने का काम करता था. तभी ताड़ के पेड़ से अनियंत्रित होकर गिर गया. जिसके कारण मौके पर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

![]()

