दशहरा में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर महापौर ने नगर निगम कार्यालय में विद्युत एसडीओ के साथ बैठक कर दिया निर्देश ; पूजा समितियों को दिया जाएगा अस्थाई कनेक्शन

दशहरा में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर महापौर ने नगर निगम कार्यालय में विद्युत एसडीओ के साथ बैठक कर दिया निर्देश ; पूजा समितियों को दिया जाएगा अस्थाई कनेक्शन

CHHAPRA DESK – छपरा नगरनिगम महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप मेयर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे दशहरा पर्व को देखते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता के साथ बैठक की गई. जिसमे महापौर के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी दुर्गा पूजा के पंडाल मे बिजली कि आपूर्ति देने एवं पूजा पंडाल के दुर्गा पूजा समिति के समिति से समन्वव्य स्थापित कर देने हेतु कहा गया. सहायक अभियंता द्वारा कहा गया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी पूजा पंडाल मे बिजली देने हेतु सभी

पंडाल समिति के साथ बैठक किया जाएगा और सभी पंडाल समिति को बिजली विभाग के द्वारा दिए गए निर्देश दिया जाएगा. जहाँ जहाँ बिजली पोल या ट्रांसफर है उस जगह पंडाल लगाया जाता है उस जगह डी0पी0 या पोल बॉक्स के कम से कम दूरी बनाये रखे. 11 KV के डी0पी से 5 से 8 फ़ीट की दूरी रखना है एल टी से 2 से 3 फ़ीट दुरी रखनी होंगी एवं बिजली बॉक्स से 2 से 3 फ़ीट की दुरी रखनी होंगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे.


इस दुर्गा पूजा मे नगर प्रशासन एवं बिजली विभाग की सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अलर्ट मोड मे रहेंगे. किसी भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए महापौर के द्वारा 30 सितम्बर को 3 बजे दुर्गा पूजा समिति के साथ बैठक किया जाएगा और सभी समस्या का समाधान कराने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे. इस बार दुर्गा पूजा हेतु सभी समस्याओ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बैठक मे उप मेयर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य हेमंत राय, अजय कुमार, संतोष कुमार, सुशील कुमार, कृष्णा कुमार, मौजूद थे.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़