CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा प्रखंड के मनोहर बसंत को दरियापुर प्रखण्ड में डेरनी बाजार से जोड़ने वाली करीब चार किलोमीटर कच्ची सड़क जो विश्वम्भरपुर पंचायत में पूर्वी पुरनाडीह धनौती, ठेकही जनेउआ ब्रम्ह, मनोहरबसंत पकवाईनार के रास्ते सरारी मिर्जापुर तथा अवतारनगर रेलवे स्टेशन व अम्बिका स्थान तीर्थ स्थल को जोड़ने वाली सड़क आज तक कच्ची है, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और इस बात को लेकर ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर प्रदर्शन भी किया गया. बताया जा रहा है कि इस पथ पर काफी दिनों से बड़े-बड़े गड्ढे हैं,
जिनमें पूरे बरसात पानी भरे रहने से आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध रहता है. यह सड़क दरियापुर प्रखण्ड के फतेहपुर चैन, विश्वम्भरपुर पंचायत के दर्जनों गांवों को गरखा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत, श्रीपाल बसंत पंचायत के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों को आपस में जोड़ती है. वहीं डेरनी थाने के गांवों को अवतारनगर रेलवे स्टेशन तथा गड़खा मानपुर रोड से जोड़ती है. इस रोड के बनने से अम्बिका स्थान मंदिर तीर्थस्थल आवागमन में सैकड़ों ग्रामीणों को सुगमता होगी.
गड़खा पूर्वी भाग के मिर्जापुर पंचायत तथा दरियापुर प्रखण्ड के प्रतापपुर पंचायत के लोगों को डेरनी भेल्दी दरियापुर परसा आवागमन में सुगमता प्रदान करती है. इस पथ का अधिकांश हिस्सा परसा विधानसभा के दरियापुर प्रखण्ड में पड़ता है और आंशिक रूप से गड़खा प्रखंड में स्थित है. विरोध करने वालों में मनोहर बसंत के सनातन त्रिपाठी, संजय राम, दीनबंधु साह, पंचम प्रसाद, बच्चा माझी, अमरनाथ साह, कल्पनाथ साह, दहारी राय, सुनील सुनिल साह, दीपलाल राय सहित अन्य लोग शामिल थे.