विवादित जमीन की घेराबंदी पर मोहल्लेवासियों ने किया विरोध ; विवाद के बाद रुका काम, महापौर ने कहा होगी जांच

विवादित जमीन की घेराबंदी पर मोहल्लेवासियों ने किया विरोध ; विवाद के बाद रुका काम, महापौर ने कहा होगी जांच

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मासुमेश्वरनाथ मंदिर के समीप स्थित विवादित जमीन के घेराबंदी की सूचना मिलते ही मोहल्ले वासी आक्रोशित हो गए और काम को रुकवा कर विरोध जताया. जिसके बाद मोहल्ले के सैकड़ो लोग मसुमेश्वर नाथ मंदिर पर बैठे और सूचना के बाद नगर निगम महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उपमहापौर प्रतिनिधि पिंटू कुमार एवं अन्य लोग वहां पहुंचे. बैठक के उपरांत जमीन की घेराबंदी करवा रहे व्यक्ति से कागजात की मांग की गई. वहीं मोहल्ले वासियों ने बताया कि मासुमेश्वर नाथ मंदिर के समीप स्थित तिकोनिया जमीन, जो कि तीनों तरफ सरकारी रोड से घिरा हुआ है,

उस पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में महापौर ने बताया कि जमीन के कागजात की जांच कराई जा रही है. वही अमीन को भी बुलाकर मापी कराया गया है. जिसके बाद मामले को सुलझाया जाएगा. फिलहाल उन्होंने मोहल्ले वासियों से वहां शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. अगर गैरमजरुआ जमीन निकलता है तो उसे नगर निगम मुक्त कराकर सरकारी कार्य में प्रयोग लेगा.

 

Loading

67
E-paper