बिहार पुलिस की तैयारी के लिए दौड़ लगा रही युवती को अनियंत्रित वाहन ने रौंदा ; मौत के बाद मातम

बिहार पुलिस की तैयारी के लिए दौड़ लगा रही युवती को अनियंत्रित वाहन ने रौंदा ; मौत के बाद मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़खा-खोदाईबाग मुख्य मार्ग पर बिहार पुलिस की तैयारी को लेकर दौड़ लगा रही एक युवती को अनियंत्रित बहन ने लोन दिया जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत युवती की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवती गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजितपुर पंचायत के सहोसराय गांव स्थित एक फिजिकल अकादमी के समीप

 

गरखा-खोदाईबाग सड़क पर बिहार पुलिस की तैयारी के दौरान व्यायाम करने के क्रम में थोड़ा लगा रही थी. तभी एक अनियंत्रित गाड़ी द्वारा लगे ठोकर से बहुत गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे घर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उस मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़