GOPALGANJ DESK — गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान तस्करों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिसिया मुठभेड़ में जहां एक पुलिसकर्मी को गोली लगी हुई है. वहीं पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया. जबकि अन्य तस्कर भाग निकलने में सफल रहे हैं. बताया जा रहा है की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस शराब तस्करों का पीछा कर रही थी, तभी तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक सिपाही गोली लगने से जख्मी हो गया. जिसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का है.
घटना के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आया. जबकि अन्य फरार तस्करों की तलाश में छापेमारी जारी है. भागने की कोशिश कर रहे तस्कर पर पुलिस ने फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल होमगार्ड सिपाही की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर चार निवासी बसंत कुमार मांझी के रूप में हुई है. वह कुचायकोट थाने में पोस्टेड है. जबकि घायल शराब तस्कर यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के जंगल खिड़कियां गांव निवासी वकील अख्तर बताया गया है.
क्या कहते हैं गोपालगंज एसपी
इस मामले में गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी सिपाही का हाल-चाल जाना इसके बाद उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी से शराब तस्कर शराब लेकर कुचायकोट गांव आए हुए हैं. जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस मामले में टीम गठित कर शराब अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.