PATNA DESK – पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. मृतक की पहचान बंडोपर गांव निवासी 45 वर्षीय गप्पू कुमार उर्फ पप्पू के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गप्पू कुमार अपने घर के पास जमीन देखने गया था. उसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम
इस घटना के बाद FSL टीम को बुलाया गया. गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आपसी विवाद का मामला लग रहा है. परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.