GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोन्हवा मोड़ के समीप एनएच-27 पर संध्या पहर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर आगजनी की और हंगामा किया.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेम बरदाहा गांव निवासी सुदामा यादव के 30 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश यादव के रूप में की गई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि ओम प्रकाश यादव जादोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी रामचंद्र यादव के 45 वर्षीय पुत्र मुन्ना यादव के साथ बाइक पर घर से गोपालगंज जा रहा था. इस बीच जैसे ही वह लोग कोन्हवा गांव के पास एनएच-27 पर पहुंचे. पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर ने टक्कर मार दिया. वहीं जाम की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल, नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान मौके पर पहुंचे तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई.