GOPALGANJ DESK – गोपालगंज पुलिस ने थावे थाना क्षेत्र के धतिवना पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिंह को गोली मारने के मामले में कुख्यात अपराधी मनोरंजन कुमार उर्फ गडासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके पास से एक देशी पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किया है.थावे थाने की पुलिस ने पैठानपट्टी छठ घाट के पास से गिरफ्तारी की है. पुलिस के अनुसार पूर्व मुखिया को जिस हथियार से गोली मारी गयी और मोटरसाइकिल इस्तेमाल किया गया, उसे भी जब्त कर लिया गया है.
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का किसी से जमीन विवाद था. उसमें किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए शूटर के साथ पहुंचा था, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और चारो तरफ से घेराबंदी कर एक अपराधी को पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधी मनोरंजन कुमार उर्फ गड़ासी थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहनेवाले नागेंद्र सिंह का पुत्र है. इसपर पहले से भी अपराधिक मामला दर्ज है. एसपी ने कहा कि पूर्व मुखिया गोली कांड में इसके पूर्व एक अपराधी को सीवान से गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि बीते 16 जुलाई को पूर्व मुखिया अजय सिंह अपने दरवाजे के पास स्नान कर रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली लगने से घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गयी थी.