CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी पर स्नान करने गए एक व्यक्ति को बदमाशों ने चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में वह व्यक्ति किसी तरह घर पहुंचा तो घरवालों के द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी व्यक्ति जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी स्वर्गीय शिव भरोसा पांडे का 65 वर्षीय पुत्र बृजभूषण पांडे बताया गया है. चाकू उसके पेट में और बाएं हाथ में लगी है. इस घटना के संबंध में उसकी पत्नी ने बताया कि वह प्रतिदिन स्नान करने के लिए नदी पर जाते हैं. आज भी नदी पर गए थे, जहां से पेट पड़कर वह घर लौटे. उनके पेट से आंत बाहर निकल रहा था.
आनन-फानन में वे लोग उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल लाए, जहां उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी दिमागी हालत कुछ गड़बड़ रहती है. घर पहुंचे तो बोले की नदी के पास उन्हें किसी ने मुक्का से मारा गया है. जबकि पेट फटा हुआ था. जिससे वह लोग समझ गए कि नदी तट पर रहने वाले शराबियों के द्वारा उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया है. सदर अस्पताल में जख्मी का प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पटना रेफर किया गया है. फिलहाल उस व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.