CHHAPRA DESK – सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगोइयां गांव में एससी/एसटी एक्ट मामले में आरोपियों की धड़-पकड़ करने पहुंची पुलिस पर परिवार वालों ने अचानक हमला बोल दिया. इस हमले में चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. जिनका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दाउदपुर थाना अध्यक्ष और पुलिस बल के द्वारा नौ लोगों के प्राथमिकी दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. बताया जाता है कि दाउदपुर थाना अध्यक्ष टीम के एससी/एसटी केस में छापेमारी करने बगोइयां गांव में गई थी,
जहां आरोपी के परिजनों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस घटना में एसआई व महिला सिपाही समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. जख्मी पुलिस कर्मियों में एसआई आशुतोष कुमार, सिपाही सोनी कुमारी, मनीष राय व शंकर प्रसाद सिंह शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बगोइयां गांव निवासी आकाश कुमार सिंह उर्फ त्रिशूल सिंह पूर्व के एक एससी/एसटी केस में आरोपी है. जो फरार चल रहा है. मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर मौजूद है.
सूचना के आलोक में एसआई आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक गठित पुलिस टीम रात में हीं आरोपी के घर छापेमारी करने पहुंच गई. जिसे देखकर दरवाजे पर मौजूद एक लड़का भाग कर घर के अंदर पहुंचा और पुलिस के पहुंचने की जानकारी परिजनों को दे दी. जैसे हीं पुलिस ने दरवाजे को खटखटाया तो उनके ऊपर हमला कर दिया गया. सबसे पहले हमले में सिपाही सोनी कुमारी पेट में चोट लगने से गिर पड़ी. पुलिस कर्मी उसे सम्भाल पाते कि हमलावर धारदार हथियार आदि लेकर टूट पड़े. जिसमें एसआई समेत चार पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.
उसके बाद जख्मी एसआई आशुतोष कुमार ने घटना की सूचना दाउदपुर थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष नवलेश भी तुरंत पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मौके से पुलिस पर हमला करने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सभी घायलों को ले जाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके से दाब, कुल्हाड़ी, डंडे आदि भी बरामद किया है. इस घटना में परिजनों ने भी पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है की पुलिस ने जबरन घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट किया है.