CHHAPRA DESK – सारण जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. जहां बीती रात अपराधियों के द्वारा खैरा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक से बाइक लूटने में विफल होने पर चाकू से गोदकर उसे गंभीर रूप से जख्मी किया गया. वहीं आज मांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बाइक सवार सीएसपी कर्मी से लूट के प्रयास में फायरिंग की है. हालांकि वह कर्मी बच बचा कर भाग निकलने में सफल रहा है. घटना जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी-बनवार मुख्य पथ पर नंदपुर धरहरा बाजार स्थित नहर पुल के समीप की है. जहां ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से रुपये लूटने के उद्देश्य से अपराधियों ने गोली चला दी.Nहालांकि इस घटना में सीएसपी कर्मी बाल- बाल बच गया. बताया जा रहा है कि मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी रंजन कुमार करीब साढ़े दस बजे बाइक से नंदपुर ग्राहक सेवा केंद्र को खोलने जा रहे थे.
उसी बीच अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया है. इस संबंध में पीड़ित सीएसपी कर्मी ने बताया कि अपराधियों के द्वारा तीन जगहों पर जाल बिछा रखा था. मांझी कृषि विज्ञान केंद्र के पास से बाइक सवार अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू किया. कुछ सौ मीटर दूर जाने पर बीच रास्ते में खड़े कुछ अपराधियों ने उसे रोकने का प्रयास किया और नही रुकने पर वे भी पीछे लग गए. आगे बढ़ने पर नहर पुल पर खड़े अपराधियो ने भी उसे रोकने का प्रयास किया. वहां भी नही रुकने पर अपराधियों ने उसके उपर दो राउंड गोली चला दी. संयोगवश वह बालबाल बच गया.
गोली चलने के बाद चिल्लाने पर कुछ मीटर की दूरी पर स्थित बजार के लोग दौड़ पड़े. जिसके बाद लोगों से घिरते देख अपराधी फरार हो गए. विदित हो कि डुमरी गांव निवासी सूरज सिंह का नंदपुर में परशुराम साह के मकान में आठ वर्षों से इलाहाबाद बैंक का सीएसपी चलाते हैं. जिसमें रंजन कुमार कर्मी है और वही चलाते हैं. उन्होंने बताया कि तीन बाइक पर सवार अपराधियों की संख्या आठ थी. जो फायरिंग कर नहर के रास्ते फरार हो गए. सीएसपी संचालक द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद मांझी पुलिस हमलावर अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई में जुट गई है.