CHHAPRA DESK – सारण जिले में दशहरा मेला के दौरान भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां हमउम्र चाचा-भतीजा की मौत हो गई है. वही दो युवक गंभीर स्थिति में पटना रेफर किए गए हैं. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो मुसेहरी गांव के समीप बीती रात की है. मृत चाचा-भतीजा की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला गांव निवासी सुरेश राय का 18 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार एवं शिवाजी राय का 18 वर्षीय पुत्र निर्जल कुमार बताये जाता है. दोनों चाचा-भतीजा है.
जबकि घायलों में किशन देव राय का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार तथा भरत राय का 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताये गये है. सभी बलवन टोला के ही रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं. इस घटना की सूचना जैसी परिवार वालों को लगी पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वाले रोते-पीटते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस के द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. वही दो युवक गंभीर रूप से रेफर किए गए हैं. जिनकी स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारों एक साथ मेला घूमने के लिए निकले थे, जहां मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतो मुसेहरी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण दो की मौत हो गई है जबकि दो युवक पटना में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार के युवक बताए जाते हैं.