CHHAPRA DESK – सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार में मेला घूमने के दौरान सीटी बजाने के बाद हुई चाकू बाजी में एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. चाकू लगने से गंभीर किशोर जिले के नगरा थाना के अफौर रामाचौरा गांव निवासी जुगेश्वर राय का 16 वर्षीय पुत्र धोनी कुमार बताया गया है. जिसको मेला घूमने के दौरान चाकू गोदकर गंभीर रूप जख्मी कर दिया गया है. जख्मी अवस्था में उसे खैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति नाजुक देखकर उसको छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
छपरा जाने के क्रम में वह अचेत हो होगा और सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसको पीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल वह पटना के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं. वही घटना को लेकर जख्मी के चाचा योगेंदर राय ने आवेदन देते हुए लगभग आधा दर्जन युवकों को नामजद किया है. जख्मी के चाचा ने बताया कि मेला में सीटी बजाने को लेकर आपस में कुछ युवक भिड़ गए और आरोपियों ने चाकू मार धोनी को जख्मी कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा हैं.