फंदे से लटका मिला युवक का शव ; हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

फंदे से लटका मिला युवक का शव ; हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के सहाजितपुर थाना अंतर्गत कोल्हुआ गांव स्थित धमई नदी के समीप पेड़ पर फंदे से लटकता एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव देखकर गांव में यह बात चारों तरफ आग की तरफ फैल गई. वहां पर काफी संख्या में लोग जुट गये. जिसके बाद मृत युवक की पहचान जिले के सहजितपुर थाना क्षेत्र के मोती छपरा गांव निवासी मनोज प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों कोहराम मच गया.

वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप गया है. फंदे पर लटकते शव को देखकर गांव में यह चर्चा का विषय बन गया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. वैसे इस संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के द्वारा कराया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़