सोनपुर में 20 अक्टूबर को क्षत्रिय सम्मान रैली का होगा विशाल आयोजन ; अन्य प्रदेशों से भी पहुंचेंगे करणी सेना के सदस्य

सोनपुर में 20 अक्टूबर को क्षत्रिय सम्मान रैली का होगा विशाल आयोजन ; अन्य प्रदेशों से भी पहुंचेंगे करणी सेना के सदस्य

CHHAPRA DESK –   आगामी 20 अक्टूबर को क्षत्रिय सम्मान रैली का विशाल आयोजन सोनपुर में किया जाएगा. जिसमें बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के सदस्य भी शामिल होंगे. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार प्रदेश राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन ने छपरा शहर के राजपूत छात्रावास में आयोजित एक बैठक के दौरान प्रेस वार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि राजपूत सभी समाज को साथ लेकर चलने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और बाबू वीर कुंवर सिंह इसके सजीव उदाहरण है. जिन्होंने समाज और देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है. आज राजपूत की उपेक्षा होने लगी है.

जिसको लेकर राजपूत करणी सेना के द्वारा क्षत्रिय सम्मान रैली का आयोजन किया गया है, जिसका आयोजन सारण के सोनपुर में आगामी 20 अक्टूबर को किया जाएगा. इस रैली के माध्यम से राजपूत करणी सेना अपनी पांच मुख्य मांगों को सरकार के समक्ष रखेगी. जिसमें बिहार के बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम से करने, ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण करने, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करने, पटना में क्षत्रिय छात्रावास के लिए जमीन आवंटित करने एवं भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांगे शामिल है.

उन्होंने बताया कि इस क्षत्रिय सम्मान रैली माध्यम से राजपूत समाज हुंकार भरेगा और अपनी मांगों के आलोक में प्रदर्शन जारी रखेगा. जिसके बाद अगला कदम पटना में विशाल सम्मान रैली निकालने का होगा, जिस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. लेकिन, इसकी शुरुआत सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और बैठक के बाद सोनपुर से ही किया जाएगा. जिसको लेकर आज उनके द्वारा पूजित अक्षत सारण के क्षत्रिय समाज के बीच वितरित कर उन्हें क्षत्रिय सम्मान रैली में पहुंचने का न्यौता दिया गया है.

बैठक में मुख्य रूप से राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, प्रदेश संयोजक कुंवर रोहित राजपूत, प्रदेश महासचिव हिमांशु हरि, प्रदेश सचिव आदित्य राणा, विजयंत गौतम और छपरा जिला के चिकित्सा परकोष्ठ अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, चिकित्सा परकोष्ठ संरक्षक मुकुल सिंह एवं राजपूत करणी सेना के अनेक सदस्य उपस्थित हुए. जिसमें रैली को ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने पर चर्चा की गई.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़